HomeStateBiharकटिहार में अवैध संबंध बनाते पकड़े गए प्रेमी युगल को पंचायत ने...

कटिहार में अवैध संबंध बनाते पकड़े गए प्रेमी युगल को पंचायत ने दी तालिबानी सजा, पहले खंभे से बांधकर रखा फिर मुंडन कर पूरे गांव में घुमाया

कटिहार जिले में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीण पंचायत की ओर से एक प्रेमी युगल को तालिबानी सजा देने की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डंडखोरा थाना क्षेत्र का है, जिसमें अवैध प्रेम संबंध के कारण ग्रामीणों ने इस तरह की सजा दी है.

ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युगल को सजा के तौर पर मुंडन करते हुए वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है. दोनो पीड़ित को खूंटे से बांध कर रखा गया है. प्रेमी जोड़ों की खूब फजीहत की गई है.

हालांकि, संबंधित थाना में इस बारे में किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है और न ही किसी पक्ष ने अब तक इस मामले में सामने आ कर कोई शिकायत किया है.

लेकिन ग्रामीण पंचायत द्वारा तालिबानी फैसले के यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, ऐसी जानकारी दी गई है. प्रेम संबंध के मामले में पहले भी ऐसा कई बार देखने को मिला है कि गांववालों ने खुद ही फैसला कर जोड़ों को कड़ी सजा दे दी हो.

ट्रेंडिंग न्यूज़