समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां दिल्ली जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई है. घटना समस्तीपुर के अंगार घाट थाना इलाके के समस्तीपुर-रोसड़ा रोड की है. जहां अनियंत्रित बस सीधे एक घर में जा घुसी. इस बस ने 9 बच्चों समेत 11 लोगों को अपनी चपेट में लिया.घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है.
जानकारी के मुताबिक, सभी घायल बच्चे अपने घर के दरवाजे पर बैठकर ट्यूशन पढ़ रहे थे, तभी अचानक से अनियंत्रित बस घर में जा घुसी. इस हादसे में 9 बच्चे समेत जख्मी हुए 11 लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया.
सड़क हादसा रोसड़ा-समस्तीपुर पथ के डिहुली गांव के पास हुआ है. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस रोसड़ा से दिल्ली जा रही थी जिस पर 20 से अधिक यात्री सवार थे. रफ्तार अधिक होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से 200 मीटर भीतर जाकर घर से टकरा गई.
बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही अंगार घाट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दरवाजे पर बैठकर दर्जनों बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई.