HomeStateJharkhandGodda: शादी के कुछ देर बाद प्रेमी -प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी...

Godda: शादी के कुछ देर बाद प्रेमी -प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी की हुई मौत

झारखण्ड: गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के कनभारा गांव में मंगलवार को स्नातक के छात्र विक्रम कुमार (22) ने अपनी 15 वर्षीय प्रेमिका की मांग में सिंदूर डाला, फिर दोनों ने जहर खा लिया.दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. जबकि की प्रेमिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

मुखिया परमानंद साह और वार्ड कमिश्नर अशोक कॉपरी के अनुसार, विक्रम ने अपने परिजनों से नाबालिग प्रेमिका के साथ शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन पिता ने इसका विरोध किया. इसके बाद विक्रम और उसकी प्रेमिका कनभरा गांव के बाहर पहुंचे.

विक्रम ने प्रेमिका की मांग भरी, फिर दाेनाें ने साथ जीने-मरने की कसम खाई. खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने पेड़ के नीचे एक लड़का-लड़की को गले में हाथ डाले देखा तो उन्हें अटपटा लगा, पर उनलोगों ने नहीं टोका. कुछ देर बाद दोनों को पेड़ के नीचे सोया देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे और गांव में आकर सूचना दी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम 5 बजे विक्रम की मौत हो गई.

मुखिया और वार्ड कमिश्नर ने बताया कि दोनों सोए थे. विक्रम से पूछा तो उसने बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है. उसके पिता हमारी शादी के विरोध में थे. कोई चारा नहीं बचा था. इसलिए दोनों यह कदम उठाने को मजबूर हुए.

ट्रेंडिंग न्यूज़