बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार मिलिट्री पुलिस यानी बीएमपी के कैंपस में एक महिला और पुरुष कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. . घटना पटना स्थित बीएमपी वन के कैंपस की है, जहां मंगलवार की सुबह गोलीबारी की घटना हुई. एक साथ दो कांस्टेबल द्वारा खुद को गोली मारे जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ने खुद को गोली मारी. गोली की आवाज सुन बीएमपी में रह रहे अन्य कॉन्स्टेबल पहुंचे, दोनों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने भी इस घटना की पुष्टि की है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पटना पुलिस के अधिकारी सूचना मिलने के बाद बीएमपी कैम्प पहुंचे हैं.दोनों ने खुद को क्यों गोली मारी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है.