HomeNationalआज से JEE MAINs की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग...

आज से JEE MAINs की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों को मिली एंट्री

पूरे देश में जेईई मेन की परीक्षा शुरू हो गई है. अभी तक की खबरों के मुताबिक परीक्षा केंद्र के बाहर शांतिपूर्ण माहौल रहा और छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखे.परीक्षा 1 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक चलेगी. इस परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. सेंटर्स के बाहर छात्रों के लिए मास्क व सैनिटाइज़र की व्यवस्था थी.

तमाम राजनीतिक पार्टियों ने परीक्षा करवाने का विरोध किया था. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस पार्टी सहित अन्य नेता भी शामिल थे. छात्रों के स्वास्थ्य का हवाला देकर वे परीक्षा न करवाने की मांग कर रहे थे.परीक्षा को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका डाली गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से मना कर दिया. कोर्ट का कहना था कि कोविड19 के समय में भी जिंदगी चलती रहनी चाहिए. उनका मानना था कि परीक्षा कैंसिल करने की वजह से छात्रों का नुकसान होगा.

तमाम एक्स्पर्ट्स की भी राय यही थी कि परीक्षा करवाई जानी चाहिए. उनका भी मानना था कि परीक्षा न करवाने से छात्रों का काफी नुकसान होगा. इसी बीच 150 शिक्षाविदों ने चिट्ठी लिखकर परीक्षा करवाने की मांग की थी. विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जाने वाले विरोध को इन्होंने राजनीतिक एजेंडा करार दिया था.

सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा करवाने को लेकर भी याचिका डाली गई थी. इसमें मांग की गई थी कि किसी भी दशा में परीक्षा तयशुदा समय पर ही करवाई जाए. जाहिर है काफी छात्र और उनके पैरेंट्स परीक्षा करवाए जाने के पक्ष में थे.

एनटीए का दावा है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए उचित इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही एनटीए ने ये भी कहा कि 99 फीसदी छात्रों को उनके पहले च्वाइस वाला सेंटर दिया गया है.एनटीए द्वारा रिलीज किए गए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक छात्रों की सुरक्षा के लिए सेंटर्स की संख्या को बढ़ा दिया गया है. सेंटर्स की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी गई है. बता दें कि जेईई मेन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है.

इसके अलावा जेईई मेन परीक्षा के लिए शिफ्ट की संख्या बढ़ा दी गई है और हर शिफ्ट में कंडीडेट्स की संख्या को कम कर दिया गया है. शिफ्ट की संख्या बढ़ाकर 8 से 12 कर दी गई है और छात्रों की संख्या को 1.32 लाख से घटाकर 85 हजार कर दिया गया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वे जेईई मेन परीक्षा करवाने में मदद करें और उचित व्यवस्था करें ताकि छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. साथ ही उन्होंने छात्रों से भी अपील की कि वे परीक्षा करवाने वाली एजेंसियों में विश्वास रखें.

ट्रेंडिंग न्यूज़