HomeStateBiharबिहार के युवा वैज्ञानिकों ने की खोज: रक्त चंदन के बीज से...

बिहार के युवा वैज्ञानिकों ने की खोज: रक्त चंदन के बीज से हो सकता है स्तन कैंसर का इलाज

लाल रक्त चंदन के बीज में स्तन कैंसर विरोधी तत्व पाए जाते हैं. दुनिया का पहला और बिहार के नए शोध में इस बात की जानकारी सामने आयी है. अनुग्रह नारायण कॉलेज, पटना के पीएचडी के छात्र विवेक अखौरी द्वारा महावीर कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में किये गए स्तन कैंसर से संबंधित शोध में यह बात सामने आयी है.

अब अमेरिका के सेज जर्नल ऑफ ब्रेस्ट कैंसर: बेसिक एण्ड क्लीनिकल रिर्सच (Sage Journal of Breast Cancer: Basic and Clinical Research) ने इसकी खासियत के बारे में बताया है. अपने ताजा अंक में बिहार के वैज्ञानिकों की प्रतिभा की सराहना करते हुए जर्नल की प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के युवा वैज्ञानिकों ने रक्त चंदन (Red Sandal Wood ) में मौजूद प्रतिरोधक क्षमता के बारे में नई खोज की है. दरअसल अपनी रिसर्च में  शोध इन वैज्ञानिकों ने पहली बार लाल रक्त चंदन की लकड़ी के बीज में स्तन कैंसर की प्रतिरोधक क्षमता की मौजूदगी का पता लगाया है.

प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन सदस्यीय अनुसंधान दल में शामिल महावीर कैंसर संस्थान के डॉ.अरुण कुमार, डॉ.मनोरमा कुमारी एवं अनुग्रह नारायण कालेज, पटना के पीएचडी छात्र विवेक अखौरी द्वारा महावीर कैंसर संस्थान में कई वर्षों तक रक्त चंदन के बीज पर शोध किया गया. इसमें दुनिया के पहले नए शोध में इस बात की जानकारी सामने आयी है कि लाल रक्त चंदन के बीज में स्तन कैंसर विरोधी तत्व पाए जाते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि शोधकर्ताओं के अध्ययन के दौरान कार्सिनोजेन रासायनिक डीएमबीए को प्रेरित कर चाल्र्स फोस्टर चूहों में स्तन ट्यूमर मॉडल विकसित किया गया. इसके बाद लगातार पांच सप्ताह तक लाल रक्त चंदन के बीज के साथ चूहों का इलाज किया गया. इलाज के बाद ट्यूमर की मात्रा में जबरदस्त कमी पाई गई. रिसर्चरों का दावा है कि लाल रक्त चंदन की लकड़ी के बीज के माध्यम से अब तक पूरे विश्व में किया गया पहला अध्ययन है.

गौरतलब है कि रक्तचंदन का वानास्पतिक नाम Pterocarpussantalinus Linn.f. (टेरोकार्पस सैन्टेलिनस) Syn-Lingoumsantalinum (Linn.f.) Kuntze है. इसका कुल Fabaceae (फैबेसी) होता है और इसको अंग्रेजी में Red Sandal Wood (रैड सैनडल वुड) कहते हैं. इसे अंग्रेजी में रूबीवुड (Ruby wood), इण्डियन सैनडलवुड (Indian sandal wood) भी कहा जाती है.
बता दें कि वंशानुगत, स्तनपान की कमी और जीवन शैली से जुड़े कारणों के कारण स्तन कैंसर होते हैं.  वर्ष 2018 में 1 लाख 62 हजार 468 महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हुईं और बीमारी में मृत्युदर लगभग 30 प्रतिशत रही.

शोध से जुड़े वैज्एञानिक डॉ.अरुण ने बताया कि आर्सेनिक को लेकर वे अपने गृह जिला बक्सर में काम कर रहे हैं. इसी दौरान पानी की जांच के लिए सिमरी प्रखंड के खैरापट्टी निवासी श्रीराम पाण्डेय के घर गए और उनके बगीचे में मौजूद लाल रक्त चंदन के पेड़ और बीज पर उनकी नजर गई. उन्होंने अपने शोधार्थी शिष्य विवेक और सहकर्मी मनोरमा के साथ इस पर अनुसंधान का फैसला लिया.

इसके तहत  स्तन ट्यूमर के विकास के बाद, 5 सप्ताह के लिए लाल रक्त चंदन के बीज के साथ चूहों का इलाज किया गया. जिसके बाद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. ट्यूमर की मात्रा में महत्वपूर्ण कमी देखी गयी और यह धीरे-धीरे समाप्त हो गया. यह लाल रक्त चंदन के बीज के माध्यम से दुनिया में किया गया पहला अध्ययन है.

ट्रेंडिंग न्यूज़