HomeStateBiharबिहार में मिले 1324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई...

बिहार में मिले 1324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 1,36,337

बिहार में कोरोना का कहर धीरे-धीरे थमने लगा है. स्वास्थ्य विभाग से सोमवार को जारी अपडेट में 1324 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,36,337 हो गई है. बिहार में फिलहाल 18343 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

हालांकि बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट अच्छी है लेकिन आए दिन हजारों की संख्या में  कोरोला मरीज पाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना और भागलपुर में 100 से अधिक संक्रमित मिले. पटना में सर्वाधिक 154 संक्रमित मिले. इनके अतिरिक्त भागलपुर में 125 नए संक्रमितों की पहचान हुई.वहीं भागलपुर 125 मुजफ्फरपुर 72 ,मधुबनी 68, समस्तीपुर 40 , वैशाली 30 , पूर्वी चंपारण 52 , बेगूसराय 36 ,औरंगाबाद 27 ,गोपालगंज 58 ,मधेपुरा 42 ,नालंदा 34 ,सीतामढ़ी 27, सुपौल 31, भोजपुर 43 नए संक्रमितों की पहचान की गई हैं.

विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,07,730 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 3097137 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,17,305 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 86.88 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 18343 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़