नालंदा:बिहार के नालंदा से खबर आ रही है, जहां अनलॉक 3 में जमकर नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है. खबर है कि अस्थावां विधानसभा से जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने रविवार के दिन महम्मदपुर में ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया. लेकिन अपने ही कार्यकर्ताओं को मास्क पहनने की सलाह वे देना भूल गए. तभी तो काफिले में शामिल कार्यकर्ता बिना मास्क के नजर आए. जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार के काफिले में लगभग 500 से अधिक बाइक थे. बाइक पर सवार बिना मास्क लगाए कार्यकर्ताओं को लेकर विधायक जी अमरावती मध्य विद्यालय पहुंचे. यातायात नियमों को ठेंगा दिखाती विधायक की गाड़ी लगातार सायरन बजा रही थी.
जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने विद्यालय परिसर में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोगों ने एक-दूसरे के पास-पास बैठकर विधायक के संबोधन को सुनने का काम किया. केंद्र और राज्य सरकार के नियमों को ताक पर रख विद्यालय परिसर में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. इसके बाद विधायक ने उत्तरथु पंचायत में सड़क का उद्घाटन किया.
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जिले में नेताओं द्वारा अनलॉक3 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बता दें कि आज नालंदा जिले के गिरियक के डाक बंगला स्थित शिव पैलेस में जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में पचास से अधिक लोगों को इकठ्ठा नहीं होना था. लेकिन यहां चार सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस तरह से सवाल उठता है कि आखिरकार इन नेताओं को किसने एक ही स्थान पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए 50 से अधिक लोगों को एकत्रित होने की इजाजत दी.
बताया जाता है कि इस सभा का आयोजन जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी ने किया था. इस दौरान कार्यक्रम में खाने-पीने के लिए नाश्ते का पैकेट भी बांटा गया. इस मामले में राजगीर एसडीओ से दूरभाष पर संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि हमें इस तरह की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है