HomeStateJharkhandरांची: तेजप्रताप यादव को कमरा देने पर होटल मालिक और मैनेजर पर...

रांची: तेजप्रताप यादव को कमरा देने पर होटल मालिक और मैनेजर पर FIR, लालू से मिलने गए थे रांची

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव के रांची के होटल में ठहरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रांची जिला प्रशासन ने होटल कैपिटल रेजिडेंसी के मैनेजर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.

दरअसल, तेज प्रताप यादव कल अपने पिता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. लालू यादव रांची रिम्स में एडमिट हैं. लेकिन उन्हें होटल में ठहरना पड़ा. कोरोना काल के दौरान सभी होटल बंद होने के चलते उनके लिए ख़ास तौर पर होटल कैपिटल रेजीडेंसी को खोला गया और सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गयीं.इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने होटल में छापेमारी की तो देखा की कमरा नंबर 507 में तेज प्रताप यादव रुके हैं. जिसके बाद होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने चुटिया थाना में केस दर्ज किया है. 

गौरतलब है कि 31 अगस्त तक झारखंड में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान होटल और गेस्ट हाउस खोलने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद तेज प्रताप यादव के लिए होटल खोल दिया गया और उन्हें ठहरने की इजाजत दी गई. पुलिस अफसर का कहना है कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़