HomeStateBiharनवादा में भीषण रोड एक्सीडेंट: टैंकर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 2...

नवादा में भीषण रोड एक्सीडेंट: टैंकर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर

नवादा से  बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार टैंकर ने चार युवकों को रौंद दिया है. एनएच 31 पर सद्भावना रेलवे ओवरब्रिज के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है.इस सड़क हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है. मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के मखर गांव से एक मोटरसायकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति नवादा जा रहे थे. जैसे ही नवादा बाईपास पहुंचे उनकी गाडी का एक्सीडेंट हो गया. पटना की ओर से आ रही एक तेज रफ़्तार गैस टैंकर  ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि चारो लड़का माखर से पैक (मोहर्रम) लगाकर लौट रहा  था.

मृतकों की पहचान नवादा के भौदौनी गांव के रहने वाले असरफ आलम के बेटे मोहमद कारू सोहराब और अरमान आलम के बेटे सोनू  के रूप में की गई है. जबकि दो लोगों को चिंताजनक हालात में पावापुरी रेफर कर दिया गया है. वहीं, भौदौनी शरीफ गांव के लोग NH-31 को कर मुआवजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच हालात को काबू करने की कोशिश में जुटी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़