नालंदा जिले से बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है जहां चंडी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत हो गई है.मृतक बुलाकी रजक का पुत्र शंकर कुमार है. मृतक के भाई ने बताया कि महज 25 फीट गली को लेकर पिछले 4 वर्षों से भूषण प्रसाद और सतेंद्र रविदास से विवाद चल रहा था. पूर्व भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी.
बुधवार को भी मारपीट होने पर भूषण ने थाने में लिखित शिकायत की थी, मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे इनलोगों का हौसला बुलंद था. गुरुवार की सुबह 10 से 15 की संख्या में बदमाश भूषण के घर पर चढ़कर लूटपाट करते हुए पथराव और फायरिंग करने लगे. इसी दौरान छत पर खड़े किशोर को गोली लग गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस गांव पहुंच कर कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि गली को लेकर विवाद चल रहा था उसी विवाद में फायरिग के दौरान किशोर को गोली लग गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. आवेदन मिलने पर और कार्रवाई की जाएगी. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैम्प कर रही है.