HomeStateHimachal Pradeshहिमाचल में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा...

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 34

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई हैं. इनमें एक मौत ऊना,एक शिमला और दो सिरमौर जिले में हुई हैं. अब तक प्रदेश में कुल 34 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ऊना जिले में लंबे समय से बीमार चल रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है. इनकी रिपोर्ट अंतिम संस्कार के बाद पॉजिटिव आई है.

हमीरपुर के पनसाई गांव का रहने वाला यह व्यक्ति इलाज के लिए अपनी बेटी के घर घालूवाल आया था. इलाज के लिए ये 25 अगस्त को रीजनल अस्पताल ऊना भी गया था. यहीं इनका कोरोना सैंपल लिया गया और अन्य टेस्ट भी हुए थे. लेकिन बुधवार को व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जिसके बाद इनका गांव में संस्कार किया गया. गुरुवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब मरीज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

शिमला जिले में आईजीएमसी शिमला में भर्ती किन्नौर जिले की महिला ने आज दम तोड़ दिया. किन्नौर के यंगप्पा गांव की रहने वाली 84 वर्षीय इस महिला को 14 अगस्त को डीडीयू से आईजीएमसी शिफ्ट किया था. महिला के बेटा और बहू भी पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के बाद बहू की रिपोर्ट निगेटिव आई थी,वहीं बेटे का दिल्ली में इलाज चल रहा है.

सिरमौर जिले में पांवटा साहिब उपमंडल की 42 वर्षीय महिला ने मोहाली में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा है. वहीं राजगढ़ में स्कूल प्रिंसिपल की मौत हुई है. दोनों ही लंबे समय से कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थे. महिला को 16 अगस्त को पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल में भी चेकअप के लिए लाया गया था. इसके बाद उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. इसके बाद महिला का इलाज मोहाली के एक हॉस्पिटल में चल रहा था. महिला को लंबे समय से शुगर, बीपी व अन्य बीमारियां थीं.

दूसरी ओर राजगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. वह पिछले एक वर्ष से कई बीमारियों से ग्रसित थे। मंगलवार को उक्त व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया था. बुधवार देर शाम को परिजन व्यक्ति को घर लेकर आए थे. बुधवार देर रात को पीजीआई) प्रशासन ने व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी थी. व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही राजगढ़ प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़