बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 1860 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 128850 हो गई है.वहीं बिहार में मृतकों की संख्या बढ़कर 653 हो गई. बिहार में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज फिर से 20 हज़ार के पार चली गई है.
जिन जिलों में संक्रमण के नए मामले मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 296 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि बेगूसराय में 123, भागलपुर में 128 नए मामले सामने आए हैं. जबकि मुजफ्फरपुर में 103 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में ओडिशा और झारखंड के चार लोगों की राज्य में लिए गए सैंपल में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,02,590 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2672687 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,06,765 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 84.07 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 21431 एक्टिव केस मौजूद हैं.
