बिहार के अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के उदाहाट के निकट बकरा नदी पर स्थिति खतरनाक घोषित पुल मंगलवार की दोपहर टूट कर गिर गया. घटना के वक्त पुल से कई लोग व वाहन गुजर रहे थे. इस दौरान पुल पार कर रहे ऑटो, ट्रैक्टर और कई बाइक सवार नदी में गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया. एक आदमी के लापता होने की सूचना है, हालांकि अभी तक किसी ने लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं है.
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल पार कर रहे एक ट्रैक्टर और बाइक भी पुल के साथ नदी में डूब गये. ट्रैक्टर चालक, उस पर सवार एक मजदूर और बाइक चालक किसी तरह तैरकर अपनी-अपनी जान बचाई. लेकिन यात्रियों से भरी ऑटो के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव काम में जुटी है.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ शैलेंद्र चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, महलगांव थानाध्यक्ष सदानंद साह, पुलिस जवान व एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी था.
जानकारी के अनुसार बकरा नदी पर स्थित यह पुल जर्जर हो चुका है. इसे खतरनाक घोषित कर दिया गया है. इसके बगल में नया पुल बन रहा है. इस पुल से होकर वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध है. इसके लिए यहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. पर स्थानीय लोग जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय जल्द जाने की कोशिश में अभी भी इस जर्जर पुल का प्रयोग करते थे. पैदल व साइकिल सवार इससे होकर चले जाते थे. घटना के वक्त पुलिस के नहीं होने के कारण जबरन एक ट्रैक्टर व एक आटो भी उस पर घुस गया था. इसी दौरान हादसा हो गया.