HomeStateHimachal Pradeshहिमाचल में कोरोना वायरस से 29वीं मौत, शिमला में 12 नए मामले...

हिमाचल में कोरोना वायरस से 29वीं मौत, शिमला में 12 नए मामले सामने आए

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से 29वीं मौत हुई है. बुधवार को कांगड़ा के पालमपुर निवासी एक महिला की कोरोना से मौत हुई है. 45 साल की महिला की कोरोना से दम तोड़ा है. महिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल क़ॉलेज में एडमिट थी. वह 24 अगस्त को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई थी.इससे पहले से ही महिला टांडा में सर्जरी के लिये एडमिट थी. अब महिला की मौत हुई है. अब कांगड़ा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है.

शिमला में 12 नए मामले

बुधवार को शिमला में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. 4 मामले शिमला के टिककर से सामने आए हैं. इनमें से बिहार से आए 3 मजदूर हैं. ये तीनो 15 अगस्त को पॉजिटव आए मज़दूर के कांटेक्ट में आए थे. वहीं, गाजियाबाद से रोहड़ू लोटी युवती की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. 27 वर्षीय युवती संस्थागत क़वारन्टीन थी.इसके अलावा, 8 मामले शिमला शहर से सामने आए हैं. दो लोगों की रिपोर्ट आईजीएमसी अस्पताल के फ्लू ओपीडी में टेस्ट कराने के बाद पॉजिटव आई है.

मंगलवार को भी हुई थी मौत

इससे पहले, मंगलवार को एक बुजुर्ग की जान कोरोना ने ली थी. वहीं, 53 नए मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि मंगलवार को 164 मरीज ठीक भी हुए हैं. मंगलवार को सिरमौर में 10, कुल्लू तीन, सोलन नौ, ऊना 11, कांगड़ा 15, मंडी तीन और शिमला में दो कोरोना पॉजिटिव मिले. मंगलवार को सोलन जिले के नालागढ़ के पंजेहरा में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक एक निजी अस्पताल में चालक था.

सिरमौर के नाहन में हिमुडा कॉलोनी से सात पॉजिटिव मामले आए थे. इसके अलावा, महिला कामगार और मोगीनंद के व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. कुल्लू जिले में सेब पैकिंग के लिए आजमगढ़ (यूपी) से आए तीन मजदूर संक्रमित पाए गए थे. मंडी में भी तीन नए मामले मिले थे.

डॉक्टर भी जद में

मंगलवार को टांडा अस्पताल के गायनी वार्ड के दो महिला डॉक्टरों समेत 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. दो डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद टांडा अस्पताल में हड़कंप मच गया था. 15 मामलों में तीन मरीजों की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. सोलन में भी नौ नए कोरोना मिले थे. वहीं, रामपुर के खनेरी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5154 पहुंच गया है. 1324 सक्रिय मामले हैं. अब तक 3748 मरीज ठीक हो चुके हैं

ट्रेंडिंग न्यूज़