बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 2163 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 126990 हो गई है.
राज्य में फिलहाल 21814 एक्टिव मरीज हैं. बुधवार को नए मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 339 नए मामले हैं. पूर्वी चंपारण में 132, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 117, सारण व मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93, बेगूसराय में 76 , भागलपुर में 73, गया में 68, कटिहार में 62, सीतामढ़ी में 56, भोजपुर में 56 और सहरसा में 51 नए मामले मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 627 हो गई है.
विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 62,215 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2494712 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,01,362 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 82.15 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 21,393 एक्टिव केस मौजूद हैं.
