कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बुजुर्ग महिला उफनती नदी में गिर गई और पानी के तेज बहाव में बह गई. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बंजार उपमंडल के कंडीधार के पास नदी पर बने झूले को पार करते के दौरान बुजुर्ग महिला नदी में गिर गई. पानी में डूबने से महिला की मौत हो गई. इससे पहले, महिला को पानी की धारा में बहते हुए आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन वो इसमें कामयाब न हुए.
बाद में यहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर जाकर लोगों ने बुजुर्ग महिला को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर बंजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा.
डीएसपी बंजार विन्नी मिन्हास ने बताया कि यह घटना झूला को पार करने के दौरान हुई. जिसमें जावल गहिधार ग्राम पंचायत कंडीधार की रहने वाली 72 वर्षीय प्रमिला देवी की नदी में गिरने से मौत हो गई.