HomeStateBiharबिहार: लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की उड़ी अफवाह, फिर खुद...

बिहार: लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की उड़ी अफवाह, फिर खुद सामने आकर कही ये बात

पटना : लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जाहिर है बिहार के एक बड़े तबके के बीच इस फेक खबर के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद अस्पताल में इलाजरत लोकगायिका को खुद ही बयान जारी करना पड़ा. उन्होंने जानकारी देते कहा कि मेरा इलाज चल रहा है और विश्वास है कि जल्द ठीक हो जाऊंगी. वहीं शारदा सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

बता दें कि दो दिन पहले ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफे की फेक खबर सोशल मीडिया पर फैली थी. देखते ही देखते फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर पांडेय के इस्तीफा देने की खबरें वारयल होने लग गईं थीं. तब जा कर डीजीपी को खुद इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाले डीजीपी ने तुरंत इस खबर का न केवल खंडन किया बल्कि देर रात एक ट्वीट भी करते हुए इस खबर को झूठा और निराधार बताया.

दरअसल डीजीपी के बारे में सोशल मीडिया में यह बात तेजी से फैल गई कि डीजीपी इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले हैं और कई लोकल खबरिया पोर्टल्स ने भी इस न्यूज को प्रकाशित कर दिया. इसमें कहा गया कि डीजीपी के बिहार के भोजपुर जिला के एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर छपी थी जिसका भी उन्होंने खंडन किया. जाहिर है यह बात सभी लोगों को समझने की जरूरत है कि जो भी खबरें हमारे सामने सोशल मीडिया के जरिये आती हैं उसकी पूर्ण सत्यता का पता लगाए बगैर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया उचित नहीं है.

ट्रेंडिंग न्यूज़