HomeStateBiharबिहार मे घटी कोरोना की रफ़्तार: राज्य में मिले कोरोना के 1227...

बिहार मे घटी कोरोना की रफ़्तार: राज्य में मिले कोरोना के 1227 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 123383

बिहार में कोरोना का कहर धीरे-धीरे थमने लगा है. स्वास्थ्य विभाग से सोमवार को जारी अपडेट में 1227 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राहत की सांस लोगों ने ली है कि बिहार में कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग से जारी अपडेट के अनुसार कुल 1227 नए मामले आए सामने हैं.इसके साथ ही सूबे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 123383 हो गई है.

बिहार में फिलहाल 24318 कोरोना के एक्टिव मरीज है.हालांकि पटना में खतरा कुछ ज्यादा ही है. यहां सबसे ज्यादा 225 पॉजिटिव मरीज मिले है.लेकिन अन्य जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घटी है. पूर्वी चंपारण में 68, भोजपुर में 49, भागलपुर में 42 नये केस सामने आए हैं.इसी प्रकार सहरसा में 65, रोहतास में 44, पश्चिमी चंपारण में 51 नए मामले आये सामने आए हैं.

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 610 हो गई.

विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,01,036 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2432497 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 98,454 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 80.60 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 24318 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़