HomeStateBiharमुजफ्फरपुर: ब्लड बैंक के काले कारोबार का पर्दाफाश, 6 हिरासत में, सरगना...

मुजफ्फरपुर: ब्लड बैंक के काले कारोबार का पर्दाफाश, 6 हिरासत में, सरगना फरार

बिहार के मुूजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाने के मालीघाट स्थित चूनाभट्ठी मोहल्ले में रविवार को खून के काले धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. जहां भोले-भाले लोगों को एक हजार रुपये देकर उनका खून लिया जाता था और उसे ऊंची कीमत पर बाजार में बेच दिया जाता था. छापेमारी में पुलिस ने मौके से आधा दर्जन युवकों को दबोचा है. साथ ही बड़ी संख्या में खून भी जब्त किया है.वहीं, मास्टर माइंड व उसके दो सहयोगी फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि चूनाभट्ठी में राजेश कुमार झा के घर एक सप्ताह से पूरा खेल चल रहा था. इमलीचट्टी निवासी किरायेदार नवीन कुमार इसका मास्टर माइंड है. उसने ब्लड डोनेशन के नाम पर मकान किराये पर लिया था, लेकिन इसकी आड़ में खून का अवैध धंधा करता था. कई दिनों से लगातार वहां भीड़-भाड़ लगी रहती थी. हर दिन आदमी बदलकर आता था. इससे मोहल्ला के लोगों को शक हुआ. रविवार की रात मोहल्ला वालों ने अचानक वहां धावा बोल दिया. युवकों को एक कमरे में बंदकर दिया. कुछ की पिटाई भी की. मिठनपुरा पुलिस को बुला लिया.

पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. इस दौरान कमरे से खून के पैकेट मिले. पुलिस ने इस संबंध में युवकों से पूछताछ की लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इससे पुलिस का शक गहरा गया और छह युवकों को हिरासत में लेकर थाने चली आई. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस फरार मास्टरमाइंड और उसके सहयोगी को दबोचने के लिए जुट गई है. 

इस दौरान मौके पर अफरातफरी मची रही. इधर, घटना की जानकारी होने पर मकान मलिक राजेश कुमार झा की पत्नी मधुमाला झा थाने पहुंची. उसने बताया कि एक सप्ताह पहले नवीन कुमार ने किराये पर कमरा लिया था. वह ब्रह्मपुरा के इमलीचट्टी का रहने वाला है. सूरज नामक लड़का उसका केयरटेकर था. अधिकांश समय वही यहां रहता था. राजेश कुमार झा की पत्नी ने बताया कि बीते दिनों स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि आपके किरायेदार के यहां बहुत भीड़ लगी रहती है. यहां रोज तरह-तरह के आदमी आते हैं.

लोगों का कहना था कि किरायेदार कोई गड़बड़ काम करता है. इसपर माकान मालिक ने आश्वासन दिया कि उनके पति की तबीयत अभी खराब है और वह गांव में है. तबीयत ठीक होने पर जब वह वापस आएंगे तब किरायेदार को हटा देगी. लेकिन, इसबीच लोगों ने धावा बोल दिया और खून के अवैध कारोबार का खुलासा कर दिया. 

इस केस में मास्टर माइंड के सहयोगी के साथ आया ब्रह्मपुरा का एक युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसने बताया कि उसे मास्टर माइंड का सहयोगी लाया था. वह उसका दोस्त है. उसने बताया कि यहां रिक्शा और ऑटो भेजकर डोनर को बुलाया जाता है. उसे एक हजार रुपये भी दिए जाते हैं. उसे इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है.  

वहीं, इस मामले की जांच करने पहुंचे मिठनपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर का कहना है कि मोहल्ले वालों से हमें ये सूचना मिली थी कि यहां खून का अवैध कारोबार हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर छापा मारा. इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लोग फरार हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की छानबीन की जा रही है. घर के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. अभी रूम को सीज किया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़