धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पर्यटन नगरी धर्मशाला के मैक्लोडगंज के पास एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस थाना गग्गल में मामला दर्ज किया है और मामले की पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया और गैंगरेप को अंजाम दिया.
पीड़िता के मुताबिक, वह बनोई इलाके के एक बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रही थी. तभी वहां से गुजर रहे इन लोगों ने उसे लिफ्ट देने का ऑफर दिया. इसके बाद उसे सलोल एरिया के एक फॉर्म में ले जाया गया और गैंगरेप की वारदात की गई.
पुलिस का कहना है कि फॉर्म में गैंगरेप के बाद पीड़िता को मैक्लोडगंज के एक होटल में ले जाकर फिर से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आस-पास के गांव में रहने वाले सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है.
कांगड़ा के डीएसपी सुनील राणा ने कहा कि हमने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
डीएसपी ने बताया पीड़िता को टांडा में मेडिकल करवाया गया है. डीएसपी ने बताया 32 वर्षीय विवाहिता अपने मायके में रह रही थी. उसकी शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी और उसके 3 बच्चे भी हैं और पति से 5 वर्ष से अलग रह रही थी.