HomeCrimeलॉकडाउन में भोपाल के होटल में देर रात तक चल रही थी...

लॉकडाउन में भोपाल के होटल में देर रात तक चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने शराब के नशे में 11 युवकों और 5 लड़कियों को किया गिरफ्तार

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में  11 युवक और 5 युवतियां देर रात नाइट पूल पार्टी मना रहे थे. पार्टी में शराब का भी इंतजाम किया गया था. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने होटल पर छापा मारा.

जहां पुलिस पार्टी के साथ शराब के नशे में धुत युवतियों ने अभद्रता करने की भी कोशिश की. एक लड़की नशे में इतनी चूर थी कि वह पुलिस से लड़ गई. कहा कि आप कौन है. क्यों यहां पर आए है. आपको किसने आने की परमिशन दी है. परेशान पुलिसकर्मी ने कहा आप लाइन में खड़े हो जाओ सब पता चल जाएगा कि किसने परमिशन दी है.

कोलार टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि सोमवार रात ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में पार्टी की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को रूटीन चेकिंग पर कहते हुए रोक लिया. होटल की तलाशी लेने पर वहां से शराब की बोतल मिलीं. युवक और युवतियां शराब पीते नजर आईं.

कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया के अनुसार रात में करीब 11 बजे सूचना के बाद गेंहूखेडा में स्थित होटल में नाइट पूल पार्टी पर छापा मारा.जहां पुलिस टीम ने करीब 11 युवक और 5 युवतियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन और आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़