HomeStateHimachal Pradeshहिमाचल: CM जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात 12 जवान और ड्राइवर...

हिमाचल: CM जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात 12 जवान और ड्राइवर मिले कोरोना संक्रमित

शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात 12 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनके अलावा ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. मामले आने के बाद मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया  गया.शिमला के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेखा चौपड़ा ने इसकी पुष्टि की है.

सीएम की रिपोर्ट आई थी निगेटिव 

बता दें कि इससे पहले हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत उनके  परिवार के चार सदस्यों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दरअसल सीएम ऑफिस के उप-सचिव का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद सीएम ने तमाम कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे. और सीएम आवास में परिवार के साथ छह दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए थे. सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी होम क्वारंटीन किए गए थे.

सोमवार को 51 नए केस

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 51 नए कोरोना मामले आए हैं. मंडी में 14, चंबा तीन, ऊना छह, सोलन 8, कुल्लू 11, शिमला दो, बिलासपुर एक, कांगड़ा चार और सिरमौर में दो नए पॉजिटिव मामले आए हैं. चंबा में धड़ोग की चार साल की बच्ची और समोट के 41 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंडी के सुंदरनगर में होटल में क्वारंटीन 14 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोलन के नालागढ़ से दो और परवाणू से तीन नए मामले आए हैं

हिमाचल में कुल मामले

हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4211 पहुंच गया है. सक्रिय मामले 1312 और 2834 मरीज ठीक हो गए हैं. सोमवार को 114 मरीज ठीक हो गए हैं. कोरोना से 17 की मौत हो चुकी है. 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़