HomeStateBiharबिहार में मिले कोरोना के 3257 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा...

बिहार में मिले कोरोना के 3257 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 109875

बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से तेजी दिखाई है और राज्य में 2 दिन बाद एक बार फिर 3000 ज्यादा नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 17 अगस्त को राज्य भर में यह गए नमूनों की जांच में 3257 में संक्रमित मरीज मिले हैं.जिसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32626 पर पहुंच गई है. 

जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 368, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234, सारण में 153, मुजफ्फरपुर में 135, भागलपुर में 150 पॉजिटिव मिली है जबकि बेगूसराय में 164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

बिहार में खबर लिखे जाते तक कुल 546 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 1,07,727 सैंपल की जांच हुई है.  प्रदेश में संक्रमण से 76,706 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 32626 है. राज्य में अब तक 17,87,198 से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है.

बिहार में महामारी तेजी से फैल रही है मगर राज्य के लोगों में धीरे-धीरे संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबॉडी) भी विकसित हो रही है. सीरो सर्वे यानी सीरोलॉजिकल सर्वे में ये जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा चल रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़