उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही बढ़ती जा रही है.मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली और नैनीताल जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि देहरादून और टिहरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश से पहाड़ों में भूस्खलन भी हो सकता है. लिहाजा दरकते पहाड़ यहां बड़ी तबाही ला सकते हैं.
भूस्खलन की वजह से राज्य में 212 सड़कें बंद हो गई हैं. इसमें तीन एनएच, आठ स्टेट हाईवे और 12 जिला मार्ग शामिल हैं. बद्रीनाथ हाईवे पर बोल्डर गिरने से रास्ता बंद है जिसे खोलने के लिए बोल्डर को हटाने का काम जारी है.
मौसम विभाग की ओर से राज्य में भारी से बहुत भारी (अत्यधिक) बारिश की चेतावनी के बाद सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. जिलों में आपदा की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और क्षेत्र में बने रहने को भी कहा गया है.
देहरादून में भारी बारिश के बाद तबाही मची हुई है. यहां प्रेमनगर मोहल्ले में 4 दुकानें भर भराकर गहरी खाईं में समां गईं. जबकि शहर के कारगी चौक में सड़क पर ऐसा सैलाब आया कि कार तिनके की तरह बह गई. शहर में जगह जगह जलभराव हुआ है. यहां के कोविड अस्पताल की इमरजेंसी और कोरोना वार्ड में पानी भर गया है.
ऋषिकेश में सोन्ग नदी का रौद्ररूप देखकर लोग डरे हुए हैं. नदी ने कई तटबंध तोड़ दिए हैं जिसकी वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ की मुसीबत झेल रहे दर्जनों परिवारों के सामने खाने-पानी की समस्या है.