जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमला, बिहार के दो CRPF जवान और एक अधिकारी शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार की सुबह आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए. सीआरपीएफ 119 बटालियन के दोनों शहीद जवान लोकेश शर्मा और खुर्शीद खान बिहार के रहने वाले थे.
सोमवार की सुबह बारामुला इलाके में आतंकियों ने पेट्रोलिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की पार्टी पर अचानक हमला कर दिया. अप्रत्याशित हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए. हमले के बाद सुरक्षाबल के जवान संदिग्ध दहशतगर्दों की तलाश में पूरे इलाके की छानबीन कर रहे हैं. ऐसी सूचनाएं हैं कि ये आतंकी आसपास के गांवों में छुपे हुए हैं.
आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ मुजफ्फर अहमद तथा सीआरपीएफ 119वीं बटालियन के दो जवान खुर्शीद खान और लवकुश शर्मा शहीद हो गए. एसपीओ मुजफ्फर अहमद अस्पताल में मृत लाए गए. जबकि जवान खुर्शीद खान (41 साल) व लवकुश शर्मा (27 साल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. खुर्शीद खान बिहार के रोहतास के तो लवकुश शर्मा जहानाबाद के निवासी थे.
हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए.घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि आतंकवादी आसपास के इलाके में कहीं भूमिगत हो गए हैं. सुरक्षा बले अभी बाहरी इलाकों की तलाशी ले रहे हैं. इसके बाद घर-घर की तलाशी ली जाएगी.