नालंदा. बिहार के नालंदा में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के पंडितपुर में हुआ जहां सोमवार की दोपहर बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गए. इस हादसे में जिंदा बचे एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बाइक पर सवार थे चार युवक
घटना के बारे में बताया जाता है कि सिलाव के चार युवक राजगीर घूमने के लिए निकला थे जहां से वापस लौटने के दौरान एक हाईवा की चपेट में आ गए. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर किया गया है.
घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया, जबकि तीनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ से भेज दिया है.
मृतकों में घुघल कुमार, छोटू कुमार और बुलबुल कुमार तीनों सिलाव के रहने वाले थे जो अपने साथियों के साथ राजगीर घूमने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे. एक साथ तीन युवकों की मौत की इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.