गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई. यहां शनिवार रात 17 साल की एक लड़की का दो लोगों ने जबरन अपहरण कर लिया. इसके बाद उसके साथ दरिंदगी की गई. विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और शरीर को सिगरेट से कई जगहों पर जला दिया.पूरी रात किशोरी अर्द्धनग्न अवस्था में झाड़ियों में पड़ी तड़पती रही. रविवार सुबह लोगों ने देखा को परिजनों को जानकारी हुई. पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना गोला थाना क्षेत्र के माफी चौराहे की है. बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दंपती अपने बच्चों के साथ माफी चौराहे पर किराए के मकान में रहता है. परिवार यहां के एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है. परिवार के अनुसार, शनिवार रात 8 बजे के आसपास उनकी 17 साल की बेटी घर के सामने स्थित हैंडपंप पर पानी भरने गई थी. तभी धौसहर गांव निवासी अर्जुन निषाद अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हैंडपंप के पास पहुंचा. दोनों ने लड़की का मुंह दबाकर उसका अपहरण कर लिया.
वहीं, लड़की जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला. रविवार सुबह डेहरीभार स्थित समय माता मंदिर के पास झाड़ियों में कुछ लोगों ने अर्द्धनग्न अवस्था में लड़की को देखा बदहवास हालत में पड़ी देखा तो मां को जानकारी दी गई. मां के पहुंचते ही बेटी रोने लगी और आपबीती सुनाई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने लड़की को सीएचसी गोला पहुंचाया. जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना से क्षेत्रीय लोगों मे आक्रोश है.
एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव का कहना है कि गांव के दो युवक पर किशोरी की मां ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी करने के साथ ही सुसंगत धाराओ में केस दर्ज किया गया है. एसपी साउथ के मुताबिक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.