HomeStateBiharबिहार में कोरोना का विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 2525 नए...

बिहार में कोरोना का विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 2525 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 106618

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 2525 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर  106618  हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के जारी अपडेट के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 303, मधुबनी में 203, पूर्वी चंपारण में 137, पूर्णिया 129, सीतामढ़ी में 80 हैं. 

बिहार में फिलहाल 33690 कोरोना के एक्टिव मरीज है.राज्य में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 3891 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 72566 हो गई है. राज्य में रिकवरी दर 69.71 प्रतिशत है. अब तक राज्य में कुल 17 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच हुई है.  सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 6 हज़ार से ज्यादा हो गए है. जबकि कोरोना से मरने वालोंकी संख्या 537  हो गई है.

ट्रेंडिंग न्यूज़