HomeStateBiharनवादा: पति की मौत से आहत महिला ने अपने दो छोटे बच्चों...

नवादा: पति की मौत से आहत महिला ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ आहर में कूदकर की खुदकुशी

नवादा. बिहार के नवादा से खुदकुशी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आहर में कूदकर खुदकुशी कर ली है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने महिला की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है. महिला ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ खुदकुशी की है.

मृत महिला सिरदला थाना क्षेत्र के चिरैया गांव की रहने वाली बताई जा रही है. महिला के पति विजय राजवंशी की मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि पति की मौत के बाद महिला बुरी तरह आहत थी. उनसा मानसिक संतुलन बिगड़ गया था.

परिजनों के मुताबिक, महिला के पति विजय राजवंशी का इसी साल कोलकाता में मार्च महीने में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. पति की मौत होने के बाद महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. तब से लेकर आज तक वह अपने मायके मेसकौर थाना क्षेत्र के नन्हू पथरा गांव में रहती थी. मायके से ही उसका इलाज भी चल रहा था. दो बच्चे 7 साल का लड़का और 4 साल की लड़की भी साथ ही रहते थे.

महिला के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपने मायके से ससुराल जाने की बात कहकर निकली थी. मगर महिला ससुराल ना जाकर सिरदला थाना क्षेत्र के ही लौन्द स्टेशन के समीप एक आहार में पहुंची. फिर उसने दोनों बच्चों को गमछे से लपेटा और आहार में कूदकर आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर गोताखोर को बुलाकर दोनों शव को निकाला गया. आहर के समीप उसके बेटे का चप्पल रखा हुआ था जिससे लोग यह कयास लगा रहे थे कि किसी तीसरे की लाश इसमें हो सकती है. मगर शव का कुछ पता नहीं चल सका. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव को पानी से निकाल लिया गया. महिला के पास से एक आधार कार्ड भी मिला है. उसी के आधार पर उसकी पहचान हो सकी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है.

वहीं, इस घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे की मौत और अब बहु एवं पोते पोती के मौत की घटना के बाद मृतका के ससुर कुछ बोलने के स्थिति में नहीं है. इस घटना से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. ग्रामीण व अन्य लोगों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव भेजा गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़