राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने के दुसाधी पकड़ी के पास एक विधवा महिला को नौकरी दिलाने का बहाने बुलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.महिला के दो परिचित लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना बुधवार की रात की है.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में मलाही पकड़ी में दो लोगों किशोर और सुजीत से मिलने गई थी. दोनों महिला के पूर्व परिचित हैं. इस दौरान दोनों ने उसके साथ रेप किया और कमरे में बंद कर दिया. जब दोनों आरोपी सो गए तो वह किसी से तरफ से भागकर कंकड़बाग थाना पहुंची जहां से उसे महिला थाने भेजा गया.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है. वह तीन बच्चों की मां है. बच्चों का पालन पोषण वह निजी कंपनियों में नौकरी कर के करती हैं. महिला ने पुलिस से कहा कि काम के दौरान ही किशोर और सुजीत से उनका परिचय हुआ था. तब दोनों ने बीमा कंपनी में काम करने का ऑफर दिया था. महिला ने कहा कि मुझे पैसे की जरूरत थी इसलिए बीमा कंपनी में काम करने का मन बनाया और दोनों से मिलने का प्लान बनाया. महिला ने पुलिस से कहा कि फोन पर किशोर से बात हुई और उसने रात के आठ बजे घर पर मिलने बुलाया.
महिला ने पुलिस से कहा कि रात के आठ बजे जब मैं मलाही पकड़ी पहुंची तो दोनों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. मैं शोर न मचाऊं इसलिए मेरे मुंह में कपड़ा बांध दिया था. पीड़िता ने कहा कि मेरे साथ दुष्कर्म करने के बाद दोनों ने अपनी बीमा कंपनी में काम दिला देने का भरोसा दिया और धमकाया भी.यह भी कहा कि अगर मैं पुलिस के पास जाऊंगी तो अच्छा नहीं होगा.
सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. महिला थाने में बयान दर्ज कराया गया है. आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे.