HomeStateBiharनालंदा: पुलिस की वर्दी में बैंक का पैसा लूटने पहुंचे अपराधी, कोशिश...

नालंदा: पुलिस की वर्दी में बैंक का पैसा लूटने पहुंचे अपराधी, कोशिश हुई नाकामयाब

नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बड़ी लूट की कोशिश नाकाम हो गई है. पुलिस की वर्दी में रुपये लूटने पहुंचे अपराधी अपनी योजना में सफल नहीं हो सके.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

घटना नालंदा जिले के लहेरी थाना इलाके की है.बताया जा रहा है कि जिले के लहेही थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक रामचन्द्र शाखा से 56 लाख रुपया लेकर सीएमएस कर्मी एटीएम में डालने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस की वर्दी में पहुंचे अपराधियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. एसपी ने बताया कि सीएमएस के कर्मियों द्वारा एटीएमए में रुपए डालने के लिए एचडीएफसी बैंक से करीब 56 लाख रुपए लेकर वाहन में बैठने जा रहे थे . इसी दौरान बदमाशों ने लूट का प्रयास किया.

वहीं सीएमएस के कर्मियों ने बताया कि जब वे रुपए लेकर गाड़ी में बैठ रहे थे.  इसी बीच पुलिस की वर्दी पहने दो युवक हथियार दिखाकर रुपए का थैला छिनने लगे. इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई होनेलगी. उसी दौरान पीछे से आ रहे गार्ड को देखकर  बदमाश रुपये छोड़कर हवा में फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गये .

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. हालाँकि उनकी सूझबूझ से एक बड़ी लूट के मंसूबे पर पानी फिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़