HomeStateHimachal Pradeshहिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हणोगी माता मंदिर के पास भारी चट़्टानें...

हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हणोगी माता मंदिर के पास भारी चट़्टानें गिरने से दो वाहन चालकों की मौत

मंडी: मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी जिला के हणोगी माता मंदिर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पहाड़ से अचानक चट़्टानें गिरने से माथा टेकने के लिए रुके दो वाहन चालकों की मौत हो गई, दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंडी जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर हणोगी माता का मंदिर है. यहां से गुजरने वाले वाहन चालक मंदिर पर माथा टकने के बाद ही आगे बढ़ते हैं.

शुक्रवार सुबह हणोगी माता मन्दिर के सामने खड़ी गाड़ी टाटा 407 के उपर बहुत बड़ी चट्‌टान गिर गई. हादसे में वाहन चालक की चट्टान के नीचे दबने से मौत हो गई है. काफी देर तक चालक का शव चट्टान के नीचे ही दबा रहा.

हादसे के करीब 5 मिनट बाद मंडी से कुल्लू की तरफ जा रही एक और टाटा 407 पर चट्‌टान गिर गई. इस वाहन के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई है. चालक की पहचान उना जिले के रहने वाले गुरमुख सिंह के रूप में हुई है. गाड़ी में बैठे घायलों को इलाज के लिए नगवाई भेजा गया है.

हादसे की चपेट में आए वाहन चालक सब्जी लेकर जा रहे थे. अचानक हुई दुर्घटना में वाहन चालकों को अपनी गाड़ी से हटाने का समय भी नहीं मिला. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए मंडी के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.घटना के बाद मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस थाना औट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय से आपदा प्रबंधन की टीम गैस कटर आदि लेकर रवाना हुई है. पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने हणोगी माता मंदिर के बाहर मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से दो चालक की मौत होने की पुष्टि की है.

ट्रेंडिंग न्यूज़