बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 3911 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,370 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के जारी अपडेट के मुताबिक पटना में कोरोना के आज 484 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अररिया में 285, अरवल में 31, औरंगाबाद में 99, बांका में 53 कोरोना के मरीज मिले हैं. दरभंगा में 113, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113 कोरोना के मरीज मिले हैं.
बिहार में रोजाना होने वाले सैंपल टेस्ट की संख्या एक लाख को पार कर गई है. बीते गुरुवार को पहली बार यह आंकड़ा एक लाख चार हजार 452 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में हुई इतनी सैंपल टेस्टिंग में 3906 लोग संक्रमित मिले थे.
गौरतलब है कि राज्य में इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 98 हजार के पार चली गई है. हालांकि, इनमें से कुल 62, 507 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 35378 है. राज्य में रिकवरी रेट 66.17 फीसदी पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 2439 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
