व्हाट्स ऐप एक ओर जहां आजकल सभी की सुविधा का साधन बना हैं. वहीं दूसरी ओर क्राइम को भी बढ़ावा दे रहा है. जिला ऊना में व्हाट्सएप्प के माध्यम से हुई दोस्ती के चलते युवती को अपनी आबरू गंवानी पड़ी, जिसको लेकर युवती ने महिला थाना ऊना में युवक के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जांच शुरू कर दी है.
हिमाचल प्रदेश के ऊना में युवती से रेप का मामला सामने आया है.26 वर्षीय युवती ने बताया कि वर्ष 2017 में व्हाट्सएप्प के माध्यम से जिला चंबा के एक युवक बात हुई. युवक से अक्सर बात होती रहती थी, इसी बीच युवक मिलने के लिए ऊना आया और मुझे एक होटल में ले गया. होटल में युवक ने मेरी आपत्तिजनक फोटो लिए. इतना ही नहीं, मेरी इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध बनाए.
युवती का आरोप है कि युवक आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का डर देकर उसे धर्मशाला, चंडीगढ़ व अमृतसर पंजाब में मार्च 2020 को भी मिलने के लिए बुलाता रहा. युवती का कहना है कि युवक ने इसके होने वाले सुसराल में इसके चरित्र के बारे में बताकर सगाई तक तुड़वा दी. युवती ने शिकायत में बताया कि 7 अगस्त को दो अलग-अलग फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं महिला पुलिस थाना की प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.