HomeCrimeबेंगलुरू में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा: दो की मौत,...

बेंगलुरू में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा: दो की मौत, दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, आरोपी समेत 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा हुई. इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अचानक भड़की हिंसा में 60 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं मामले में पुलिस ने अबतक 110 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बेंगलुरू के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में देर रात ये हिंसा हुई. जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इशके साथ ही बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इतने पर ही लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और उन्होंने डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया. बताया जा रहा कि इसी दौरान हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसी बीच अचानक हिंसा भड़क उठी, जिसमें पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया.

हालात को काबू करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है।.बेंगलुरू के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) संदीप पाटिल ने बताया कि कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा के सिलसिले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भी गिरफ्तारियां की जा रही हैं.

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्‍पा ने कहा है कि सरकार भड़काने की कार्रवाई और अफवाहों को बर्दाश्‍त नहीं करेगी. इस घटना के पीछे जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होगी.

वहीं कांग्रेस विधायक के आवास पर हुई हिंसा के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्‍मई ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए लेकिन बवाल किसी भी बात का हल नहीं है. अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पूरा हंगामा एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हुआ. बेंगलुरु के हाली पुलिस स्टेशन इलाके में कांग्रेस विधायक के करीबी द्वारा एक फेसबुक पोस्ट लिखा गया. इस पर कुछ लोगों को आपत्ति हुई और वो इसकी शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन में पहुंचे. लेकिन, पुलिस ने आपसी तरीके से मामला सुलझाने के लिए कह दिया.इसी के बाद कई लोगों की भीड़ पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गई और नारेबाजी करने लगी. देखते-देखते ही बवाल हो गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद बेकाबू भीड़ ने पुलिस स्टेशन, विधायक को घर को अपना निशाना बनाया. वहां तोड़फोड़ की, आगजनी की और पुलिस के दर्जनों वाहन को भी फूंक दिया.भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़