HomeStateOther Statesकर्नाटक: चलती बस में लगी आग, पांच यात्री जिंदा जले, 27 घायल

कर्नाटक: चलती बस में लगी आग, पांच यात्री जिंदा जले, 27 घायल

चित्रदुर्ग: कर्नाटक स्थित चित्रदुर्ग जिले के विजयपुरा से बेंगलुरु जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम पांच लोग जिंदा जल गए. यह हादसा बुधवार तड़के हुआ. बताया गया कि निजी बस में 32 यात्रियों को ले जा रहा था.  तभी जिले के हिरियूर तालुक के पाल केआर हल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर बस में आग लग गई, मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल हैं.

शुरुआती जानकारी के अनुसार इंजन में कुछ दिक्कत होने के बाद बस में आग लग गई. हिरियूर एसपी राधिका ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इसके साथ ही घायलों को जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. हिरियूर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बस में 32 यात्री सवार थे. 27 लोग इस घटना में झुलस गए हैं. सभी झुलसे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. घटनास्थल पर पांचों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़