HomeStateBiharगोपालगंज में CM नीतीश के उद्घाटन से पहले ही टूट गया बंगरा...

गोपालगंज में CM नीतीश के उद्घाटन से पहले ही टूट गया बंगरा घाट महासेतु का अप्रोच रोड

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज के बंगराघाट पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने वाले हैं. उद्घाटन कार्यक्रम 11:30 बजे होना था. इससे पहले ही पुल का एप्रोच रोड बाढ़ के पानी के चलते टूट गई. महासेतु की अप्रोच सड़क करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गई है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दो से अधिक जेसीबी मशीन और सैकड़ों मजदूरों को मरम्मत के काम पर लगाया गया है.

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. बड़ी संख्या में मजदूर और दो जेसीबी लगाकर इसे दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही है. जहां एप्रोच रोड टूटा है वो इलाका सारण के पानापुर के सतजोड़ा बाजार के समीप है. गोपालगंज के बैकुंठपुर में गंडक नदी पर बना सारण बांध 7 जगह टूटा था. पुल के एप्रोच रोड पर बाढ़ के पानी का दबाव था, जिससे वह टूट गया.

बंगरा घाट महासेतु 509 करोड़ की लागत से बना है. यह महासेतु छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को भी जोड़ेगा. गोपालगंज जिले में गंडक पर बना चौथा महासेतु है. 1506 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल को बनाने में लगभग 6 साल लगे हैं.पुल के चालू होने से 6 जिलों की करीब 8 लाख की आबादी के आवागमन में सहूलियत होगी. इस महासेतु के चालू होने के बाद गोपालगंज, सीवान और सारण से मुजफ्फरपुर की दूरी 55 किमी, दरभंगा की दूरी 65 किमी, जनकपुर की दूरी 70 किमी कम हो जाएगी.

बता दे कि जो एप्रोच पथ आज टूटा है वह 12 दिन पहले भी टूट गया था. इसको दोबारा ठीक किया गया था, लेकिन सीएम के उद्घाटन के दिन ही यह फिर से टूट गया है. बार बार फजीह के बाद भी इंजीनियर दावा करते हैं कि घटिया काम नहीं हुआ है. सभी काम मानक के अनुसार हुआ है. अब सवाल उस मानक पर उठ रहा है जो सरकार की फजीहत करा रहा है. यह पहली बार गोपालगंज में नहीं हुआ है. दो माह के अंदर यह तीसरी बार हुआ है कि गोपालगंज में एप्रोच पथ धवस्त हुआ है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़