HomeCrimeफरीदाबाद: अपराधियों ने पहले पति-पत्नी को रस्सी से बांधा, फिर गोली मारकर...

फरीदाबाद: अपराधियों ने पहले पति-पत्नी को रस्सी से बांधा, फिर गोली मारकर कर दी हत्या

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक घर में पति-पत्नी के हाथ पैर बांधकर उनकी हत्या (Murder) कर दी गई.  मामला फरीदाबाद के जसाना गांव का है, जहां हत्या की इस वारदात से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हत्या करने से पहले दोनों को रस्सी से बांधा गया और उसके बाद गोली मारी गई.डलब मर्डर की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है. 

मृतका के भाई मनीष की मानें तो उनकी बहन मोनिका रोज शाम को उनकी डेयरी पर दूध लेने जाती थी. मंगलवार शाम को जब वह रात को 9:00 बजे तक नहीं पहुंची तो वह खुद दूध देने घर आया तो देखा कि घर की सभी लाइटें बंद थीं और अंदर दोनों की लाश पड़ी थी.

दरअसल, मोनिका और सुखबीर की 2013 में शादी हुई थी और कुछ समय से मोनिका अपने पति के साथ मायके के पास ही मकान लेकर रह रही थी. डबल मर्डर के बारे में पता चलते ही पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली मच गई और अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में बाइक पर सवार चार लोग पहले घर में घुसते हैं और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस इन चारों लोगों की तलाश कर रही है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़