HomeStateBiharबिहार में कोरोना का विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 3741 ...

बिहार में कोरोना का विस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 3741 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 90,553

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 3741  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,553 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के जारी अपडेट के मुताबिक जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 529, बेगूसराय में 254, मुजफ्फरपुर में 160, रोहतास में 140, सहरसा में 175, सारण में 148 मामले शामिल है.

विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 83314 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं राज्य में अबतक कुल 57039 मरीज ठीक हुए हैं. सूबे में वर्तमान में COVID19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 33049 है जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.70 है.

ट्रेंडिंग न्यूज़