HomeCrimeएक तरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती की मां को सरिये...

एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती की मां को सरिये से पीटकर उतारा मौत के घाट

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में रविवार रात एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती की मां की सरिया से हमला कर हत्या कर दी.वहीं बीच-बचाव करने आई युवती को भी घायल कर दिया. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना मैनपुरी जनपद के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव कासगंज की है. बताया गया है कि एक युवक ने एक तरफा प्रेम में इस वारदात को अंजाम दिया. रविवार रात युवक घर में घुसा और युवती की मां को सरिये से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. विरोध करने पर युवती को भी घायल कर दिया. युवती का उपचार मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि आरोपी सिंटू कासगंज निवासी नंदकिशोर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से एक तरफा प्यार करता था. उसने कई बार लड़की से अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन उसने मना कर दिय.इसी के चलते रविवार देर रात आरोपी मौका पाकर युवती के घर में घुस गया. चारपाई पर सो रही युवती की मां पर सरिये से कई प्रहार किए. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

चीख-पुकार सुनकर युवती जाग गई और आरोपी का विरोध किया. आरोपी ने युवती को भी सरिये से पीटकर घायल कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा.

इधर घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़