रेलवे में नियुक्ति के नाम पर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पहले जहां नियुक्ति के नाम पर उगाही की बात सामने आती थी अब तो नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी दिया जा रहा है.साइबर अपराधियों ने उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने और उनसे ठगी के लिए इस पूरे विज्ञापन को प्रचारित प्रसारित कराया, लेकिन रेलवे की सतर्कता से अब हकीकत सामने आ गई है.
ऐसा ही एक विज्ञापन एक दैनिक अखबार में आया है. भारतीय रेल विभाग के नाम पर जारी विज्ञापन में आठ पदों के लिए चार हजार से अधिक पदों पर बहाली की सूचना दी गई थी. इसमें एक एजेंसी द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से भारतीय रेल विभाग में 11 वर्ष के अनुबंध पर नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन दिया गया था.वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 सितंबर तक थी. 18 से 40 साल तक उम्र सीमा रखी गई थी.
विज्ञापन के प्रकाश में आते ही पूर्व मध्य रेलवे ने इसका खंडन किया है.भारतीय रेलवे ने ट्वीट किया कि भारतीय रेल अवेस्ट्रॉन इन्फोटेक के माध्यम से कोई बहाली नहीं कर रहा है. फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें और इनके झांसे में ना आएं.
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि उक्त विज्ञापन से भारतीय रेल अथवा पूर्व मध्य रेल का कोई लेना-देना नहीं है. भारतीय रेल में रिक्तियों से संबंधित सूचनाएं रेल भर्ती बोर्ड अथवा रेल भर्ती प्रकोष्ठ के अधिकारिक वेबसाइट पर हीं उपलब्ध कराई जाती है.