बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली क्षेत्र के किदवईपुरी में रविवार दो मनचलों को छात्रा के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ा. छात्रा ने एक मनचले को दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई की. यह देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मनचले को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिये.
इस दौरान आरोपित मनचले का दूसरा साथी भाग निकला. पिटाई के बाद लोगों ने आरोपित को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि आरोपी मंदिरी का रहने वाला है.पुलिस आरोपित से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता के मुताबिक वो बीए की स्टूडेंट है और वो श्रीकृष्णा नगर की रहने वाली है. उसने बताया कि रविवार को वो अपनी सहेली के घर मंदिरी से लौट रही थी. उसी मोहल्ले का आरोपित जो कई महीनों से उसका पीछा कर किदवईपुरी स्टेट बैंक के पास पहुंचने पर अपने दोस्त के साथ आ धमका और छेड़खानी शुरू कर दी.
जिसके बाद लड़की ने हिम्मत दिखाई और एक मनचले को पकड़ लिया और चप्पलों से जमकर पीटा.पिटाई होते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हर कोई युवती की हिम्मत की दाद दे रहा था .पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.