HomeNationalजानें कोरोना काल के बीच भारत में कब से खुलेंगे स्कूल? ...

जानें कोरोना काल के बीच भारत में कब से खुलेंगे स्कूल? सरकार ने दिए ये संकेत

देश में कोरोना वायरस के मामले 20 लाख के पार चला गया हैं.कोरोना वायरस मरीजों के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा हैं.वहीं इसी बीच केंद्र सरकार सितंबर के महीने से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए चर्चा  कर रही है.बता दें, इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में चर्चा की गई है.

सरकार का विचार है कि बड़ी कक्षाओं (10वीं-12वीं) के लिए स्कूल सितंबर और नवंबर के बीच शुरू हो सकते हैं. दिशानिर्देश  के अनुसार  कक्षा 10वीं-12वीं के लिए पहले स्कूल  खोले जाने पर विचार किया जा रहा है, जिसके बाद कक्षा छठी से 9वीं तक की कक्षाओं भी शामिल होंगी.

पहले चरण में, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा. यदि किसी स्कूल में एक ही कक्षा के चार सेक्शन है, तो ऑल्टरनेटिव दिनों में हर दो सेक्शन के छात्रों को बुलाया जाएगा.

स्कूल का समय आधा कर दिया जाएगा. जहां  5 से 6 घंटे  आमतौर पर स्कूल चलते हैं. उसे  2 से 3 घंटे कर दिया जाएगा. इसी के साथ स्कूल को एक घंटे का समय सैनिटाइज करने के लिए दिया जाएगा. वहीं स्कूल में  33% स्टाफ को आने की अनुमति होगी.

बता दे कि स्कूल को लेकर निर्णय इस महीने के अंत में जारी किया जा सकता है. वहीं अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ा जा सकता है कि छात्रों को स्कूलों में वापस कैसे बुलाया जाए.आपको बता दें कि कोरोना संकट के कारण मार्च के आखिरी हफ्ते से ही सभी स्कूल बंद हैं. 

 स्कूलों को खोलने को लेकर फैसले के बारे में इस महीने के अंत तक दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं. खबर के मुताबिक अंतिम निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ा जाएगा कि वे कैसे और कब छात्रों को कक्षाओं में वापस ला पाते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगले अनलॉक की गाइडलाइन में स्कूल के खुलने की संभावना है, जो 1 सितंबर से लागू होगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़