HomeStateBiharबिहार में कोरोना का महाविस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 3992 नए...

बिहार में कोरोना का महाविस्फोट: राज्य में एक साथ मिले 3992 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 75,786

बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 3992 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,786 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 534 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. उसमें पटना के बाद बेगूसराय में 210, अररिया में 106, भोजपुर में 119, पूर्वी चंपारण में 139, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा 120 और रोहतास 131 मामला सामने आया है.

बता दें कि कल बिहार में एक दिन में 71,520 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. राज्य में अब तक 8 लाख 70 हजार 852 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है. कोरोना जांच की सुविधा प्रखंड स्तर पर सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों तक दी जा रही है. राज्य में ऑन डिमांड कोरोना की जांच की जा रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़