बक्सर: गुस्से में हैवान बने एक युवक ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसे जान कर आप सन्न रह जाएंगे. वह पत्नी को खींचकर बीच सड़क पर ले गया, फिर फरसा के वार से उसका सिर काट डाला. सड़क पर खून के फॉव्वारे के साथ धड़ छटपटाता रहा तो कटे सिर की आंखें वहां तमाशाई बनी भीड़ से सवाल करती भी दिखी. दिल दहला देने वाली यह घटना बक्सर के ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत शिवाला के समीप मुख्य सड़क पर शुक्रवार कर सुबह हुई।.घटना के बाद भी हत्यारे फरसे के डर से कोई उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. बाद में उसने खुद ही थाना में जाकर सरेंडर कर दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
मिली जानकारी का अनुसार ब्रह्मपुर पश्चिम टोला निवासी बेचू यादव का बेटा अलगू यादव (45 वर्ष) दिल्ली में किसी कम्पनी में काम करता था. लॉकडाउन के दौरान वह घर आ गया था. बताया जाता है कि यहां उसका पत्नी चांदनी देवी (40 वर्ष) के साथ उसका काफी दिनों से संपत्ति के बंटवारे का विवाद चल रहा था. इस मामले में कोर्ट में भी मुकदमा लंबित है. इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया.
विवाद के बाद जब चांदनी घर से बाहर निकली तो अलगू यादव अचानक हाथ में फरसा लिए आ धमका. वह पत्नी को बीच सड़क पर खींच ले गया और गर्दन पर फरसा से जोरदार प्रहार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया.
घटना को सड़क पर मौजूद लोगों ने देखा, लेकिन किसी को भी उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं हुई. हत्यारा युवक खून से सने फरसे को लहराते हुए लोगों को करीब आने पर काट देने की धमकी देता रहा. इस बीच भीड़ बढ़ती गई और जब उसे लगा कि वह निकलकर भाग नहीं पायेगा, तब फरसा लहराते हुए खुद ही ब्रह्मपुर थाना की ओर भाग निकला और पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
दिन-दहाड़े व्यस्त सड़क पर हुई इस लोमहर्षक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों में आक्रोश भी है, जिसपर पुलिस नियंत्रण पाने के प्रयास में लगी है. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा और डुमरांव डीएसपी केके सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.