झारखंड के चतरा में एक लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश हुआ है.चतरा के इटखोरी की प्रियंका कुमारी ने शादी डॉट कॉम Shaadi.com को माध्यम बनाकर तीन युवकों से ठगी की है.
बताया जा रहा है कि शातिर युवती प्रियंका शादी डॉट कॉम के माध्यम से युवकों के संपर्क में आती थी. शादी डॉट कॉम के जरिये वह सबसे पहले गिरिडीह के निलय कुमार नाम के युवक के साथ संपर्क में आई और उसके साथ रांची में शादी रचाई. दो साल बाद निलय और प्रियंका के बीच अनबन होने लगी. इस बीच प्रियंका ने निलय से एक करोड़ रुपये ठगे और गायब हो गई.

रांची से भागने के बाद युवती ने फिर शादी डॉट कॉम के माध्यम से राजकोट के अमित मोदी के संपर्क में आई. अपने आप के कुंवारी बताकर उससे शादी कर ली.परिवार के आर्थिक तंगी का हवाला देकर उसने अमित से करीब 40 से 45 लाख रुपये ठग लिए.अमित गुप्ता के साथ कुछ महीने रहने के बाद युवती ने बताया कि उसकी बहन का घर शिफ्ट करना है, इसके लिए वह दिल्ली जा रही है. युवती दिल्ली के नाम पर निकली और नहीं लौटी.
अमित को बाद में पता चला कि 29 दिसंबर 2018 को युवती ने पुणे के सुमित दशरथ पवार नामक युवक से शादी कर ली है.और उसके साथ वह कैलिफोर्निया चली गई.
इसका खुलासा सुमित की मां ने ही किया, जब उसने युवती के मोबाइल पर अमित का कॉल देखा, जिसमें अमित के साथ युवती का फोटो था. जब सुमित की मां ने अमित को फोन कर युवती के बारे में जानकारी ली तो सच्चाई सामने आई. इसके बाद युवती सुमित को अपने जाल में फांसकर उसके साथ कैलिफोर्निया चली गई.
इसके बाद उन्होंने पुणे पुलिस से शिकायत की और जांच शुरू हुई. इसके बाद युवती के तार राजकोट और चतरा जिले से जुड़े. इटखोरी थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि पुणे पुलिस ने इस मामले में चतरा पुलिस से जांच करने को कहा है. साथ ही पासपोर्ट ऑफिस में गलत जानकारी दिए जाने को लेकर प्रियंका पर लगे आरोपों की जांच हो रही है.