HomeNationalदेश में कोरोना का महाविस्फोट : 24 घंटे में मिले कोरोना के...

देश में कोरोना का महाविस्फोट : 24 घंटे में मिले कोरोना के 62 हजार से ज्यादा मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 20,27,075

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक कोरोना के 20 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 62 हजार 538 मामले सामने आ गए हैं और 886 मरीजों की मौत हो गई है. इस दौरान पांच लाख 74 हजार 783 सैंपल टेस्ट हुए. पिछले आठ दिन से लगातार 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. गुरुवार को 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 20 लाख 27 हजार 075 मामले सामने आए हैं. इनमें से छह लाख सात हजार 384 एक्टिव केस हैं. वहीं 13 लाख 78 हजार 106 मरीज ठीक हो गए हैं. 41 हजार 585 मरीजों मौत हो गई है. अब तक दो करोड़ 27 लाख 24 हजार 134 सैंपल टेस्ट हो गए हैं. रिकवरी रेट 67.98 फीसद और मृत्यु दर 2.05 फीसद हो गया है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को देश में 5 लाख 74 हजार 783 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं, अब तक 2 करोड़ 27 लाख 24 हजार 134 टेस्ट किए जा चुके हैं.

भारत में 2.4% की दर से मरीज बढ़ रहे हैं. पिछले 7 दिन (29 जुलाई-7 अगस्त) में भारत में 3.79 लाख मरीज आए. अमेरिका में 3.76 लाख और ब्राजील में 3.07 लाख संक्रमित मिले. अमेरिका में नए मरीज बढ़ने की रोजाना दर 1% और ब्राजील में 1.6% है. यानी सबसे ज्यादा मरीजों वाले इन तीन देशों में मरीज बढ़ने की दर भी भारत में सबसे ज्यादा है.

देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है. भारत की कम से कम आधी आबादी कोरोना के चलते इस समय विभिन्न प्रकार के लॉकडाउन में है – पिछले कुछ दिनों में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूर्ण, आंशिक या सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़