पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पटना सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायधीश हरीश चंद्र श्रीवास्तव की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई है. पटना एम्स में इनका इलाज चल रहा था लेकिन थोड़ी देर पहले इनकी मौत हो गई.
पटना सिविल कोर्ट के जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की मौत कोरोना के कारण हो गई है. सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की तबियत 2 दिन पहले बिगड़ी थी जिसके बाद पटना एम्स में भर्ती कराया गया था और आज उन्होंने दम तोड़ दिया. बिहार में किसी जज की पहली बार कोरोना से मौत हुई है.