HomeStateBiharमुजफ्फरपुर में नाराज बाढ़ पीड़ितों ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत...

मुजफ्फरपुर में नाराज बाढ़ पीड़ितों ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में सकरा थाना पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में घायल हुए सकरा थानेदार रामनाथ प्रसाद की हालत नाजुक है. थानेदार के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. भीड़ ने हमले के दौरान थानेदार का पिस्टल भी छीन ली थी, लेकिन बाद में उसे बरामद कर लिया गया.  इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

घटना सकरा थाने के मुसहरी गांव की है.जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 9 बजे सकरा के मुसहरी गांव के पास बाढ़ पीड़ितों ने एनएच 28 को जाम कर दिया था. उनका आरोप था के बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है. सूचना मिलने पर थानेदार गश्ती टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में लगे थे. इसी बीच भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

बाढ़ पीड़ितों में गुस्सा इतना था कि पुलिस के दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा. हमले में सकरा पुलिस गाड़ी छोड़कर पीछे हट गई. 

सबसे आगे होने की वजह से थानेदार भीड़ की चपेट में आ गए. थानेदार को सिर में गंभीर चोट आई है. थानेदार के साथ गए पांच पुलिसकर्मी भी घायल हैं. सभी घायलों को सकरा अस्पताल ले जाया गया जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. सिर में ज्यादा चोट आने और स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से थानेदार रामनाथ प्रसाद को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

इस मामले की सूचना जब जिला पुलिस को मिली उसके बाद दल बल के साथ वरीय पदाधिकारी सकरा गए और हालात को संभाला. इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़